विनेश फोगाट ने पदक किया पक्का ,ओलिंपिक चैंपियन को पटकते ही झूम उठीं विनेश

उत्तराखण्ड

विनेश फोगाट ने पदक किया पक्का ,ओलिंपिक चैंपियन को पटकते ही झूम उठीं विनेश

पहली बार भारतीय महिला पहलवान ओलिंपिक फाइनल में

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया है। विनेश ने 50 किग्रो. फ्रीस्टाइल रेसलिंग के सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेज को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल मैच के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है। इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही विनेश ने कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है। इस तरह विनेश ओलंपिक में मेडल जीतने वाली दूसरी महिला रेसलर बन गई हैं। इससे पहले महिला रेसलिंग में भारत के लिए साक्षी मलिक ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए चौथा मेडल महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल के इवेंट में विनेश फोगाट ने पक्का कर दिया है। विनेश ने इस इवेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान की रेसलर को मात दी और उसके बाद सेमीफाइनल मैच को एकतरफा तरीके से अपने नाम किया। वहीं नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में अपने पहले ही थ्रो से मेडल इवेंट के लिए जगह को पक्का कर लिया है। भारतीय हॉकी टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी की टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद अब टीम ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला खेलेगी।

देश की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया है. वह भारत की तरफ से ओलंपिक में इतिहास रचते हुए फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान बन गई हैं. बीते कल उन्होंने सेमी फाइनल मुकाबले में क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन को शिकस्त देते हुए फाइनल का टिकट कटाया. अब उनका अगला मुकाबला अमेरिकी महिला पहलवान सारा ऐन हिल्डब्रांड के साथ है. अगर यहां वह हिल्डब्रांड को मात देने में कामयाब होती हैं तो उनका स्वर्ण पदक पर कब्जा हो जाएगा.

विनेश फोगाट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह युस्नेलिस गुजमैन को हराने के बाद काफी प्रसन्न नजर आ रही हैं. मुकाबले के बाद उन्हें अपनी मां और परिवार से भी बातचीत करते हुए देखा गया. इसी पल की कुछ तस्वीरें और वीडियो फैंस सोशल मीडिया पर काफी तेजी से साझा कर रहे हैं.

Epostlive.com