
देहरादून:
उत्तराखंड: देहरादून के नामी रेस्टोरेंट में शर्मनाक कांड, महिला वॉशरूम में मिला मोबाइल कैमरा, हिरासत में आरोपी
थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत चकराता रोड बल्लूपुर चौक से पहले पेट्रोल पंप के सामने एक नामी रेस्टोरेंट के लेडीज वॉशरूम में मोबाइल कैमरा से अश्लील वीडियो बनाने का शर्मनाक मामला सामने आया है. मामले का खुलासा होते ही रेस्टोरेंट में बैठे महिलाओं और कुछ लोगों ने इसका जमकर विरोध किया. जिसके बाद इस घिनौनी हरकत से पर्दा उठा.
राजधानी के एक नामी रेस्टोरेंट के बाथरूम में मोबाइल छुपाकर महिलाओं के वीडियो बनाने के सनसनीखेज मामला सामने आया है। पंद्रह अगस्त की शाम को मामले के खुलासे के बाद रेस्टोरेंट में बैठी महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद रेस्टोरेंट संचालक और आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
मामला कोतवाली कैंट क्षेत्र स्थित आनंदम रेस्टोरेंट का है। गुरुवार की शाम को रेस्टोरेंट में काफी लोग थे। इनमें से कोई महिला वॉशरूम में गई तो अचानक वॉशरूम में हटाई गई टाइल को देख कर उन्हें शक हुआ। जब ध्यान से देखा तो वहां पर मोबाइल रखा हुआ था। जिसमें कैमरा ऑन था और रिकॉर्डिंग हो रही थी। यह सब देख कर महिला के होश उड़ गये और उन्होंने अपने साथ वालों को इसकी जानकारी दी।
वॉशरूम में मोबाइल छुपा कर रिकॉर्डिंग करने की बात जैसे ही सामने आयी तो रेस्टोरेंट में मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया। रेस्टोरेंट में हंगामे की सूचना पर कैंट पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब महिलाओं की शिकायत पर दुबारा वॉशरूम में जा कर जांच की तो वहां से मोबाइल गायब मिला।
पुलिस ने रेस्टोरेंट के संचालक व रेस्टोरेंट में नियुक्त सभी कर्मचारियों से पूछताछ की। इस दौरान हाउसकीपिंग का कार्य करने वाले एक कर्मचारी की बातों पर संदेह होने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ में विनोद पुत्र परमेशवर मंडल, निवासी चरककुटीर, थाना मनिहारी, धनबाद, झारखंड ने महिला वाशरूम में मोबाइल छुपाकर रखने की बात स्वीकारी। उसने बताया कि वह रेस्टोरेंट में बने तीनों महिला वाशरूम में सफाई का काम करता है।
वहीं, आनंदम रेस्टोरेंट के मालिक आनंद गुप्ता का कहना है कि उन्होंने पुलिस को सभी जानकारी दे दी है। यह सफाई कर्मचारी एक सिक्योरिटी एजेंसी से हायर किया था। पुलिस को लिखित में जानकारी दे दी गई है। आरोपी सफाई कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
पुलिस ने सख्त कार्रवाई का दिया भरोसा: फिलहाल पुलिस रेस्टोरेंट के अंदर महिला वॉशरूम में मोबाइल छिपाकर वीडियो बनाने वाले युवक को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुटी है. साथ ही पुलिस ने रेस्टोरेंट के मालिक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया है कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार रेस्टोरेंट में काम करने वाला युवक अपने मोबाइल को महिला वॉशरूम में छिपा कर उसे रिकॉर्डिंग के लिए ऑन कर देता था. आरोपी युवक इस तरह का अपराध कब से कर रहा था, इसका पता किया जा रहा है. वहीं, पुलिस होटल और रेस्टोरेंट मालिक और आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ में जुटी है.