घनसाली : आपदाग्रस्त क्षेत्रों में बंद सम्पर्क मार्गो को मनरेगा के माध्यम से खोलने का कार्य प्रारम्भ

सू.वि.टिहरी

ग्राम पंचायत महर गाऊं (घुत्तू ) में बंद सम्पर्क मार्गो को मनरेगा के माध्यम से खोलने का कार्य प्रारम्भ।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी और जिला विकास अधिकारी टिहरी द्वारा 23 अगस्त को घुत्तू क्षेत्र के सभी आपदाग्रस्त गांवों के प्रधानों से आतंरिक मार्गो को खोलने हेतु वार्ता की गई। जिला विकास अधिकारी मो. असलम ने बताया कि रास्तों एवं पुलियाओं के मरम्मत कार्यों की योजना तैयार कर कार्यों को मनरेगा और वित्त के युगपितिकरण से किए जाने पर सहमति दी गई . इस क्रम में शनिवार 24 अगस्त को ग्राम पंचायत महर गाउँ में क्षतिग्रस्त मार्ग मनरेगा से खोलने का काम प्रारम्भ कर दिया गया है .

Epostlive.com