केदारनाथ दर्शन के लिए जा रहे दंपति को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, दोनों की मौत

उत्तराखण्ड

केदारनाथ दर्शन के लिए जा रहे दंपति को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, दोनों की मौत

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
नेशनल हाईवे- 58 पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आज एक बार फिर देवप्रयाग के समीप दर्दनाक हादसा सामने आया है, यहां एक कार और बाइक की भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार पति पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि कार सवार घायल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी केदारनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि दंपति हापुड़ से उत्तराखंड आए थे। हादसे के बाद से बाइक को टक्कर मारने वाला कार चालक फरार है। बताया जा रहा है कि आरोपी कार को घटनास्थल पर ही छोड़ कर भाग गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Epostlive.com