शुक्रवार को ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ कार्यक्रम के अंतर्गत अग्रणी बैंक कार्यालय, नई टिहरी द्वारा प्रताप इंटर कॉलेज में क्विज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

सू.वि.टिहरी

शुक्रवार को ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ कार्यक्रम के अंतर्गत अग्रणी बैंक कार्यालय, नई टिहरी द्वारा प्रताप इंटर कॉलेज में क्विज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

लीड बैंक अधिकारी मनीष मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी द्वारा प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर उन्होंने सभी उपस्थितों को साफ-सफाई रखते हुए स्वच्छता के प्रति अन्य लोगों को भी जागरूक करने को कहा गया।

इस मौके पर प्रताप इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं बालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रहे।

Epostlive.com