केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान,चुनाव आयोग ने घोषित की तारीख

उत्तराखंड

केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान,चुनाव आयोग ने घोषित की तारीख

उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव 20 नवंबर को होगा जबकि परिणाम की घोषणा 23 नवंबर को की जाएगी।उत्तराखंड के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने यहां मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी जबकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर होगी।
उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी एवं नाम वापसी की अंतिम तिथि चार नवंबर होगी। जोगदंडे ने बताया कि केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी। उन्होंने बताया कि उपचुनाव की घोषणा होते ही पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गयी, जो 25 नवंबर तक जारी रहेगी। केदारनाथ विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक शैलारानी रावत के निधन से रिक्त हुई है।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिए 173 मतदान बूथ बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 90,540 मतदाता है जिसमें से 44,765 पुरुष एवं 45775 महिला मतदाता शामिल है।

Epostlive.com