ग्राउंड जीरो पर पंहुचे डीएम सविन बंसल, खाद्य गोदाम में मिली अनियमितता

उत्तराखण्ड

ग्राउंड जीरो पर पंहुचे डीएम सविन बंसल, खाद्य गोदाम में मिली अनियमितता

डीएम सविन बंसल ने गूलरघाटी बेस खाद्य गोदाम का औचक निरीक्षण किया। अनाज के सुरक्षित भंडारण में लापरवाही, रिकाॅर्ड व्यवस्थित न रखने पर वरिष्ठ क्षेत्रीय अधिकारी पर प्रतिकूल प्रविष्टि और वेतन रोकने के साथ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएम के निर्देश पर डीएम सविन बंसल ने खाद्य गोदाम का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने धरातल पर बारीकी से एक-एक चीज की जांच की। अनाज का सैंपल कराया तो वह फेल हो गया। डीएम ने कई क्विंटल अनाज को रिजेक्ट कर दिया। गोदाम में रिकाॅर्ड भी व्यवस्थित नहीं मिला। न तो अनाज रखने के लिए पर्याप्त रैक और रेट ट्रैप था, न ही निर्धारित मानक के अनुसार सुतली का प्रयोग करना पाया गया। डीएम ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए वरिष्ठ विपणन अधिकारी विष्णु प्रसाद चतुर्वेदी व क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी (एआरओ) अजय रावत पर प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने, वेतन रोकने के साथ ही विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए।

दरअसल, गोदाम पहुंचने के बाद जिलाधिकारी देहरादून ने जब छानबीन की, तो पता चला कि जिस गोदाम से आंगनबाड़ी केंद्रों से लेकर गढ़वाल के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तक अनाज जाता है, वहां व्यवस्था बेहद खराब है। जिलाधिकारी सविन बंसल को गोदाम में न तो रजिस्टर अपडेट मिला ना ही अनाज को रखने की सही तरीके से व्यवस्था की गई थी। डीएम बंसल ने जब अपने सामने अनाज के बोरों का वजन करवाया तो पता लगा कि कई बोरों में वजन आधा किलो तक कम है। मानकों के हिसाब से बोरे सहित वजन 50.580 किलोग्राम होना चाहिए जबकि मौके पर जिलाधिकारी को बोरों के वजन 50.100 पाए गए। गोदाम में जहां-तहां चूहे घूम रहे थे, जो कई सारा अनाज नष्ट कर चुके थे, जिलाधिकारी ने रेट ट्रैप की व्यवस्थाओं की पड़ताल की और इस बारे में रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने के लिए कहा।

अधिकारी की आई शामत
अनाज के बोरों की सिलाई सही नहीं होना आदि कई और अनियमिताएं मिलने के बाद जिलाधिकारी ने मौके पर ही वरिष्ठ विपणन अधिकारी विष्णु प्रसाद त्रिवेदी का वेतन रोक दिया और साथ ही प्रतिकूल प्रविष्टि भी कर डाली। इसके बाद लगभग 5 घंटे गोदाम में जांच करते रहे डीएम सविन बंसल ने कहा कि नागरिकों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा।

Epostlive.com