टिहरी: घनसाली में आदमखोर गुलदार ने 13वर्षीय बच्ची को बनाया निवाला,ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश

टिहरी

टिहरी: घनसाली में आदमखोर गुलदार ने 13वर्षीय बच्ची को बनाया निवाला,ग्रामीणों में वन विभाग के लिए आक्रोश

टिहरी में आदमखोर गुलदार का आतंक जारी है। आज फिर भिलंगना ब्लॉक महेर गांव तल्ला मे आदमखोर गुलदार ने एक और 13 वर्षीय बच्ची को अपना निवाला बनाया है। जिससे परिवार में कोहराम मच गया है तो वहीं ग्रामीणों में वन विभाग के लिए जहां आक्रोश है, गुलदार की दहशत भी बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड भिलंगाना के महेर गांव तल्ला ग्राम पंचायत कोट पट्टी हिंदाव में 13 वर्षीय साक्षी पुत्री विक्रम सिंह कैंतुरा महेर गांव तल्ला ग्राम पंचायत कोट हिंदाव मे आज 5 बजे दिन में ही आदमखोर गुलदार ने एक और बच्ची को अपना निवाला बनाया है। जिससे हिंदाव पट्टी में आदमखोर गुलदार के कारण दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त बना हुआ है। ग्रामीणों ने आदमखोर गुलदार को मारने की मांग की है।

Epostlive.com