केदारनाथ के कपाट बंद होने की प्रकिया शुरू, दस क्विंटल फूलों से सजा मंदिर, तीन नवंबर को बंद होंगे कपाट

उत्तराखण्ड

केदारनाथ के कपाट बंद होने की प्रकिया शुरू, दस क्विंटल फूलों से सजा मंदिर, तीन नवंबर को बंद होंगे कपाट

केदारनाथ धाम सहित चारधाम मंदिर के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए मंदिर को 10 क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा है। वहीं धाम के कपाट शीतकाल के लिए आगामी तीन नवंबर को सुबह 8.30 बजे बंद कर दिए जाएंगे। केदारनाथ धाम के कपाट बंद करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

केदारनाथ धाम के कपाट भैयादूज के अवसर पर रविवार प्रात: 08 बजकर 30 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद हो रहे हैं। बीते मंगलवार को केदारनाथ धाम में भकुंट भैरवनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। इस तरह कपाट बंद की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

बीते मंगलवार को भगवान केदारनाथ के क्षेत्रपाल भुकुंड भैरव की पूजा-अर्चना भी बंद हो चुकी है। वहीं, दीपावली के लिए केदारनाथ मंदिर को फूल-मालाओं और रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है।

Epostlive.com