
उत्तराखंड
उत्तराखंड पुलिस में निकली 2000 कांस्टेबल की भर्ती, 12वीं पास के लिए मौका,आवेदन 8 नवंबर से होगा शुरू
उत्तराखंड में पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि प्रदेश में पुलिस की बंपर भर्ती प्रक्रिया अगले सप्ताह शुरू हो रही है। पुलिस और पीएसी में पुरुष वर्ग के लिए दो हजार पदों पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भर्ती का कार्यक्रम जारी कर दिया है।
दीपावली के मौके पर उत्तराखंड सरकार ने युवाओं को पुलिस विभाग में भर्ती की खुशखबरी दी है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने पुलिस और पीएसी में पुरुषों के लिए दो हजार पदों पर भर्ती का कार्यक्रम जारी कर दिया है. ग्रुप सी के तहत पुलिस विभाग में 1600 और पीएसी/आईआरबी में 400 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती होगी. आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया के अनुसार, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 8 नवंबर से शुरू होगा. आयोग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन 29 नवंबर तक किया जा सकेगा. इसके लिए लिखित परीक्षा 15 जून 2025 को तय की गई है.
पुलिस और पीएसी में निकली भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी. सबसे पहले शारीरिक मानक परीक्षा होगी. इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी. इसमें पास होने वालों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी. दूसरे चरण में ऑनलाइन/ऑफलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे.
उत्तराखंड पुलिस और पीएसी भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 से 22 साल है. इसकी गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी. उत्तराखंड के एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम पांच साल की छूट मिलेगी. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना जरूरी है.
शारीरिक मापदंड
-सामान्य, ओबीसी और एससी कैटेगरी के उम्मीदवारों की हाईट 165 सेमी होनी चाहिए. जबकि पर्वतीय क्षेत्र के उम्मीदवारों की 160 सेमी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों की 157.38 सेमी होनी चाहिए.
-सामान्य, ओबीसी और एससी कैटेगरी के उम्मीदवारों का सीना बिना फुलाए 78.8 सेमी और फुलाने के बाद 83.8 सेमी होना चाहिए. जबकि पर्वतीय क्षेत्र व एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों का सीना बिना फुलाए कम से कम 76.3 सेमी और फुलाने के बाद 81.3 सेमी होना चाहिए.
-उम्मीदवारों का सीना पांच सेंटीमीटर फूलना जरूरी है.
कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट होगा. जिसमें दौड़ और चाल, लंबी कूद, क्रिकेट बॉल थ्रो चिनिंग-अप (बीम), उठक-बैठक होगा.