टिहरी : लम्बगांव भैतालाखाल-पनियारा मोटर मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौके पर मौत..

टिहरी :

लम्बगांव भैतालाखाल-पनियारा मोटर मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौके पर मौत..

लम्बगांव क्षेत्र अंतर्गत भैतालाखाल-पनियारा मोटर मार्ग पर विसपुर नामक जगह पर एक मारुति इक्को वैन UK 09 TA 1661, जो कि लंबगांव से पुजारगांव जा रही थी, सड़क से 30 से 40 मी नीचे गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुई, जिसमें कुल 8 व्यक्ति थे। दुर्घटना में ड्राइवर की मौके पर मृत्यु हो गई है। अन्य 7 घायल हैं, जिनको CHC चोण्ड भर्ती किया गया है।

Epostlive.com