
उत्तराखण्ड
पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में लुढ़का पारा, शीतलहर से कांपे लोग
क्रिसमस के त्योहार और नए साल से पहले अचानक बदला मौसम से उत्तराखंड में ठंड बढ़ गई है। सोमवार को प्रदेश के पर्वतीय जिलों में हुई बर्फबारी व बारिश से मैदानी इलाकों में चली शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी। जबकि मैदानी इलाकों में हुई बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और टिहरी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में खूब बर्फबारी हुई। जबकि देहरादून जनपद के चकराता और मसूरी में भी सीजन का दूसरा हिमपात हुआ। इससे पहाड़ से लेकर मैदान तक शीतलहर चलने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
उत्तराखंड की पहाड़ियों ने सफेद बर्फ की चादर ओढ़ ली है। ऐसे में पयर्टक भी इस खूबसूरत नजारे को देखने के लिए उत्सुक है। नए साल के जश्न को लेकर औली पर्यटकों की पहली पसंद रहता है। बर्फबारी के बीच नए साल के जश्न के लिए पर्यटकों ने यहां होटलों की बुकिंग कर ली है। जीएमवीएन में बुकिंग फुल हो चुकी है, जबकि प्राइवेट होटलों में 60 से 70 प्रतिशत तक बुकिंग आई है। बर्फबारी होेने पर औली में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है।