
टिहरी
निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु टिहरी पुलिस द्वारा किया गया मुनिकीरेती एवं चंबा क्षेत्र में फ्लैग मार्च ।
श्री आयुष अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेश के क्रम में आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने के संबंध में क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर श्री सुरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा मुनि की रेती क्षेत्र में बूथों का निरीक्षण कर फ्लैग मार्च की कार्रवाई करते हुए लोगों को मतदान में अधिक से अधिक भाग लेने व मतदान को सकुशल संपन्न करने हेतु अपील की गई।
दूसरी ओर, श्री महेश चंद्र लखेड़ा , क्षेत्राधिकारी चंबा महोदया के निर्देशन में थानाध्यक्ष चंबा द्वारा पुलिस लाईन के फोर्स के साथ आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत आज चंबा कस्बा में फ्लैग मार्च निकालकर आम जनमानस को निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव का संदेश दिया गया ।
सभी से निर्भीक होकर मतदान करने, बिना किसी प्रलोभन व लालच के लोकतंत्र के पर्व में शामिल होने तथा आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की गई ।