IAS आनंद बर्द्धन बने नए मुख्य सचिव, सीएम धामी से की मुलाकात

उत्तराखण्ड

IAS आनंद बर्द्धन बने नए मुख्य सचिव, सीएम धामी से की मुलाकात

प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन को उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आनंद बर्द्धन एक अप्रैल को पदभार ग्रहण करेंगे।
मौजूदा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सेवाकाल 31 मार्च को समाप्त हो जाएगा। उन्हें इससे पहले सेवा विस्तार भी मिल चुका है। इसी को देखते हुए शासन स्तर पर नए मुख्य सचिव की तैनाती के लिए पहले से ही कसरत शुरू कर दी गई थी। ऐसे में 1992 बैच के आईएएस आनंद बर्द्धन का नाम सबसे ऊपर माना जा रहा है। उनके समकक्ष दो आईएएस मुख्य सचिव बनने के लिए सेवा अवधि पूर्ण नहीं पाई गई थी। इसी को देखते हुए आज सरकार ने आनंद बर्द्धन को उत्तराखंड का अगला मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया है। इस संबंध में आज अपर सचिव रीना जोशी आदेश भी जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि शासन ने आनंद बर्द्धन को उत्तराखंड का अगला मुख्य सचिव नियुक्त किया है। उन्हें एक अप्रैल को पदभार ग्रहण करना है। आज अगले मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सीएम से भेंट की।

बता दें कि 1992 बैच के आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन वर्तमान में उत्तराखंड कैडर के सबसे सीनियर अधिकारी हैं। वे शासन में अपर मुख्य सचिव (एसीएस) के पद पर कार्यरत हैं और राज्य में इस स्तर के एकमात्र अधिकारी हैं। बर्द्धन ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण विभागों में जिम्मेदारियां संभाली हैं।

Epostlive.com