
टिहरी
थाना लम्बगांव क्षेत्रातर्गत बंद घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले नेपाली मूल के एक शातिर अभियुक्त को टिहरी पुलिस ने चोरी के माल व अवैध चाकू के साथ किया गिरफ्तार।
थाना लम्बगांव में पंजीकृत 02 अभियोगों का सफल अनावरण
थाना लम्बगांव क्षेत्र में विगत काफ़ी समय से अज्ञात चोर द्वारा बंद घरों को अपना निशाना बनाकर ज्वेलरी और नगदी चुराने की घटना को अंजाम दिया जा रहा था ।
जिसके संबंध मे पुलिस के उच्चाधिकारीयों को तत्काल घटना से अवगत कराते हुए थाना लम्बगांव पर वादी श्री स्वरुप सिंह निवासी ग्वाड़ लम्बगांव जिला टिहरी गढ़वाल तथा वादिनी श्रीमती मीना देवी निवासी डोडक थापला लम्बगांव जिला टिहरी गढ़वाल की लिखित तहरीर के आधार पर क्रमशः मु0अ0सं0- 27/2024 व मु0अ0सं0- 33/2024 अंतर्गत धारा 305(a) BNB बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कि गई।
उपरोक्त चोरी के सफल अनावरण व चोरियों कि रोकथाम के संबंध मे श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल महोदय* द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गये जिसके अनुपालन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी टिहरी महोदया* के निर्देशन मे थाना लम्बगांव पर अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक लम्बगांव धर्मेन्द्र सिंह रौतेला द्वारा एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें पतारसी सुरागरसी करते हुए घटना स्थल व उसके आसपास के क्षेत्रों पर लगे करीब 250-300 cctv कमरों की फुटेज का गहनता व बारीकी से विश्लेषण किया गया ।
तो एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी कि वारदात के समय घटना स्थल पर पाया गया था उक्त संदिग्ध व्यक्ति की लगातार तलाश की जा रही थी व अन्य माध्यमों से भी चोर की पतारसी सुरागरसी कर मुखबिर मामूर किये गये थे।
इसी क्रम मे दिनांक 29.03.2025 को मुखबिर की सूचना पर स्यालगी तिराहा लम्बगांव क्षेत्र से एक नेपाली मूल के व्यक्ति को समय 19.18 बजे पकडा गया,
जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से चोरी का माल तथा चोरी करने के उपकरण (आलानकब, पेचकश, टॉर्च) तथा एक अवैध चाकू बरामद हुआ है। चोरी का माल बरामद होने पर उपरोक्त अभियोग मे धारा 331(4), 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी तथा अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा अवैध चाकू रखने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-06/2025 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में भी अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को रिमांड हेतु आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
नाम पता अभियुक्त-
1- हरि धानुक पुत्र बीर बहादुर निवासी ग्राम भूमिराज, थाना व जिला – बैतडी नेपाल उम्र 58 वर्ष
बरामदगी विवरण-
01. दो जोडी पायल व दो जोडी बिछवा सफेद धातू सम्बन्धित मु0अ0सं0 33/24
02. दो जोडी पायल सफेद धातू की व नगदी 3000/-हजार रुपये सम्बन्धित मु0अ0सं0 27/24
03. आलानकब (लोहे की रॉड), पेचकस व टार्च सम्बन्धित मु0अ0सं0 27/24, 33/24
04. एक अदद अवैध चाकू
पुलिस टीम-
01. निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह रौतेला, प्रभारी निरीक्षक थाना लम्बगांव, टिहरी गढ़वाल
02. उ0नि0 श्री राजेन्द्र सिंह थाना लम्बगांव
03. उ0नि0 श्री संजीत कुमार थाना लम्बगांव
04. अपर उ0नि0 श्री जगजीत सिंह थाना लम्बगांव
05. है0कानि0 127 ना0पु0 नीरज थाना लम्बगांव