
सू.वि.टिहरी
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आगामी पंचायत निर्वाचन की तैयारियों के दृष्टिगत समस्त खण्ड विकास अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की गयी आहूत
मुख्य विकास अधिकारी, डॉ0 अभिषेक त्रिपाठी द्वारा आगामी पंचायत निर्वाचन की तैयारियों के दृष्टिगत समस्त खण्ड विकास अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक आहूत की गयी।
खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा मतदाता सूची में आवश्यक सुधार कर लिया गया है और लगभग सभी विकास खण्डों में की गयी इन्द्राजियों की चैकिंग का कार्य चल रहा है, जो कल तक पूर्ण कर लिया जाएगा। विकासखण्डों द्वारा यह भी बताया गया कि फार्म सं0 02, 03 व 04 के अब तक कुल आवेदन क्रमशः 3898, 105 व 213 प्राप्त हुए हैं। तत्सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि नियमानुसार जांच कर यथासमय अग्रिम कार्यवाही की जाए तथा निर्वाचन की महत्ता के दृष्टिगत सेक्टर और जोन बनाए जाने की कार्यवाही, वार्ड मेम्बर के आरक्षण सम्बन्धी कार्य एवं बैलेट बॉक्सेस (मत पेटियों) की जांच कर उनकी रिपेयरिंग आदि अन्य कार्य भी साथ-साथ समयबद्धता के साथ करना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला विकास अधिकारी मो0 असलम व जिला पंचायत राज अधिकारी मो0 मुस्तफा खान भी उपस्थित रहे।