
देहरादून:
इस दिन आएगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट,यहां चेक करें नंबर
उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 19 अप्रैल 2025, शनिवार को (Uttarakhand Board 10th Result) घोषित करेगा। इस बात की जानकारी उत्तराखंड बोर्ड के सभापति डॉ मुकुल किमार सती ने (Uttarakhand Board 12th Result) दी है। नतीजे का ऐलान होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in, ubse.uk.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। इसके लिए यहां आपको अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ व स्कूल कोड दर्ज करना होगा।
परिषद के सभापति/माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती की अध्यक्षता में शनिवार को परीक्षाफल समिति की बैठक हुई। बोर्ड सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि 19 अप्रैल की सुबह 11 बजे परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर परिणाम अपलोड किया जाएगा।