सू.वि.टिहरी
‘‘सहायक वन संरक्षक, लौगिंग अधिकारी एवं वन क्षेत्राधिकारी संयुक्त परीक्षा आगामी 18 मई को।‘‘
आगामी 18 मई, 2025 को सहायक वन संरक्षक, लौगिंग अधिकारी एवं वन क्षेत्राधिकारी संयुक्त परीक्षा-2025 अन्य जनपदों के साथ ही जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत न्यू टिहरी इण्टरनेशनल स्कूल पैन्यूला तल्ला पोस्ट पांगरखाल में आयोजित की जानी प्रस्तावित हैं।
जिलाधिकारी टिहरी के निर्देशन में परीक्षा के सफल सम्पादन एवं परीक्षा केन्द्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु उप जिला मजिस्ट्रेट टिहरी संदीप कुमार ने परीक्षा केन्द्रों की 200 मी. की परिधि में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के अन्तर्गत निषेधज्ञा लागू किये जाने के आदेश निर्गत किये है। यह आदेश 17 मई, 2025 की सांय 08 बजे से 18 मई 2025 (परीक्षा समाप्ति) तक प्रभावी रहेगा।