जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी द्वारा नरेन्द्रनगर मे विधिक जागरूकता शिविर किया गया आयोजित

टिहरी

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी द्वारा नरेन्द्रनगर मे विधिक जागरूकता शिविर किया गया आयोजित

माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के द्वारा माह मई मे श्री योगेश कुमार गुप्ता, जिला जज/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल की निर्देश पर “उड़ान शोषण से स्वतंत्रता अभियान”, “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान”, “बाल श्रम मुक्त उत्तराखंड अभियान”, “बाल विवाह मुक्त उत्तराखंड” अभियान, “विकलांग व्यक्तियों/बच्चों हेतु विशेष अभियान” चलाया जा रहा है जिसके तहत आज दिनांक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के द्वारा माउंट कार्मन क्रिश्चियन अकैडमी, नरेन्द्रनगर मे विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया, शिविर में DLSA के सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी के द्वारा बच्चों को बाल विवाह,बाल श्रम, बच्चों के विधिक अधिकार, समाज कल्याण विभाग के द्वारा विकलांग व्यक्तियों को मिलने वाली पेंशन तथा अन्य लाभों की विस्तृत जानकारी साथ ही अवैध मानव तस्करी से सबंधित वाणिज्यिक यौन शोषण से पीड़ित व्यक्तियों को विधिक सहायता योजना 2015 की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई, साथ ही सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन अभियान की भी छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई, पुलिस विभाग की ओर से उप निरीक्षक कविता के द्वारा छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान की विस्तृत जानकारी दी गई श्री राजपाल सिंह मियां रिटेनर अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के द्वारा नालासा हेल्पलाइन नम्बर 15100 की जानकारी तथा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत रहवीर बनकर दुर्घटना में घायल पीड़ितों की मदद करके जीवन बचाने हेतु योजना की जानकारी दी गई जिसमें राहवीर को मिलने वाली आर्थिक योजना की भी विस्तृत जानकारी दी गई साथ यह बताया गया की राहवीर बनकर घायलों का जीवन बचाया जा सकता है. शिविर में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुनील सिंह, शिक्षक /शिक्षिकाएं,पुलिस थाना नरेन्द्र नगर की सबइंस्पेक्टर, छात्र-छात्राएं प्राविधिक स्वयंसेवी उपस्थित रहे.

Epostlive.com