टिहरी:‘‘टेबिल-टेनिस टीम का चयन 16 अगस्त 2025 को होगा‘‘

सू.वि.टिहरी

टिहरी:‘‘टेबिल-टेनिस टीम का चयन 16 अगस्त 2025 को होगा‘‘

जिला क्रीड़ा अधिकारी टिहरी गढ़वाल दीपक रावत ने बताया कि जनपद टिहरी गढ़वाल के 17 एवं 19 वर्ष से कम आयु के बालक एवं बालिका तथा ओपन महिला/पुरुषों की राज्य स्तरीय आमंत्रण टेबल टेनिस टीम का चयन दिनांक 16 अगस्त 2025 को प्रातः 11.00 बजे से जिला खेल कार्यालय नरेन्द्रनगर टिहरी गढ़वाल में होगा।

जिला कीड़ा अधिकारी ने बताया कि खेल विभाग हरिद्वार द्वारा दिनांक 20 अगस्त 2025 से 22 अगस्त 2025 तक 17 एवं 19 वर्ष से कम आयु के बालक एवं बालिका तथा ओपन महिला/पुरुषों की राज्य स्तरीय आमंत्रण टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन योगस्थली खेल परिसर रोशनाबाद, हरिद्वार में किया जा रहा है जिसमें जनपद टिहरी गढ़वाल की टीम की भी आमंत्रित किया गया है।

उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु जनपद की टीम का चयन ट्रायल का आयोजन दिनांक 16 अगस्त 2025 को प्रातः 11.00 बजे से जिला खेल विभाग कार्यालय के टेबिल-टेनिस परिसर पर लिया जायेगा।

चयन ट्रायल में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को आधार कार्ड/जन्म तिथि प्रमाण पत्र/स्कूल का परिचय पत्र लाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि चयन ट्रायल में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को कोई भी यात्रा भत्ता देय नहीं होगा, किन्तु राज्य स्तरीय टेबिल-टेनिस प्रतियोगिता हेतु चयनित खिलाड़ियों को प्रतियोगिता से सम्बन्धित व्यय का भुगतान खेल विभाग हरिद्वार द्वारा किया जायेगा।

Epostlive.com