क्षेत्र पंचायत के प्रमुखों, ज्येष्ठ उप प्रमुखों तथा कनिष्ठ उप प्रमुखों के पदों के नामांकन हुए संपन्न

टिहरी
सू वि

“क्षेत्र पंचायत के प्रमुखों, ज्येष्ठ उप प्रमुखों तथा कनिष्ठ उप प्रमुखों के पदों के नामांकन हुए संपन्न”

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में जनपद टिहरी गढ़वाल के 09 विकासखण्डों में क्षेत्र पंचायत के प्रमुखों, ज्येष्ठ उप प्रमुखों तथा कनिष्ठ उप प्रमुखों के पदों पर निर्वाचन तिथि घोषित के क्रम में आज दिनांक 11 अगस्त 2025 को नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई।

नामांकन प्रक्रिया के तहत विकास खण्ड भिलंगना में प्रमुख पद हेतु 04, ज्येष्ठ उप प्रमुख 03 तथा कनिष्ठ उप प्रमुख 03 नामांकन प्राप्त हुये। नामांकन प्रक्रिया के तहत विकास खण्ड चम्बा में प्रमुख पद 01 ज्येष्ठ उप प्रमुख 02 तथा कनिष्ठ उप प्रमुख 03,
देवप्रयाग में प्रमुख पद हेतु 02, ज्येष्ठ उप प्रमुख 02, तथा कनिष्ठ उप प्रमुख 02,
जाखणीधार मे प्रमुख पद हेतु 02, ज्येष्ठ उप प्रमुख 01 तथा कनिष्ठ उप प्रमुख 02,
जौनपुर में प्रमुख पद  02, ज्येष्ठ उप प्रमुख 02, तथा कनिष्ठ उप प्रमुख 02,
कीर्तिनगर में प्रमुख पद  02, ज्येष्ठ उप प्रमुख 02 तथा कनिष्ठ उप प्रमुख 02,
नरेन्द्रनगर में प्रमुख पद  02, ज्येष्ठ उप प्रमुख 02 तथा कनिष्ठ उप प्रमुख 02,
प्रतापनगर में प्रमुख पद  02, ज्येष्ठ उप प्रमुख 01 तथा कनिष्ठ उप प्रमुख 02
थौलधार में प्रमुख पद हेतु 02, ज्येष्ठ उप प्रमुख 02 तथा कनिष्ठ उप प्रमुख हेतु 02 नामांकन प्राप्त हुए।

वहीं निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 12.08.2025 को नामांकन वापसी की तिथि निर्धारित की गई है।

विकासखण्ड जाखणीधार में प्रमुख क्षेत्र पंचायत,ज्येष्ठ उप प्रमुख और कनिष्ठ उप प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित हुए।

प्रमुख पद पर राजेश नौटियाल, ज्येष्ठ उप प्रमुख पर पूर्व प्रधान त्रिलोक बिष्ट और कनिष्ठ उप प्रमुख पर कीर्ति सिंह पंवार निर्विरोध निर्वाचित हुए।

विकास खण्ड चम्बा क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद पर मात्र एक प्रत्याशी श्रीमती सुमन सजवाण द्वार नामांकन किया है ।

विकास खण्ड प्रतापनगर में ज्येष्ठ उप प्रमुख श्री प्रकाश रमोला एक मात्र नामांकन किया गया है

Epostlive.com