होम वर्क पूरा नहीं होने के कारण स्कूल ड्रेस झाड़ियों में फेंक गायब हुए 4 बच्चे

टिहरी

होम वर्क पूरा नहीं होने के कारण स्कूल ड्रेस झाड़ियों में फेंक गायब हुए 04 बच्चों को टिहरी पुलिस ने सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपर्द।

दिनांक 12.09.2025 को स्थानीय नागरिक द्वारा सूचना दी गई कि कुछ स्कूली बच्चे अपने स्कूल बैग भजनगढ़ जंगल की झाड़ियों में छिपाकर व स्कूल की यूनिफॉर्म बदलकर कहीं चले गए हैं।

प्राप्त सूचना पर श्री आयुष अग्रवाल, SSP टिहरी महोदय द्वारा त्वरित टीम का गठन कर बच्चों को बरामद करने हेतु कहा गया ।

ढालवाला मुनि की रेती पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए भजनगढ़ रोड स्थित जंगल में तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बांस की झाड़ियों से 04 स्कूल बैग बरामद हुए, जिनमें कॉपी-किताबें एवं स्कूली यूनिफॉर्म रखी हुई थीं।

बैग एवं नोटबुक पर अंकित विवरण के आधार पर संबंधित स्कूल प्रशासन एवं परिजनों से संपर्क कर जानकारी साझा की गई।
काफी तलाश के पश्चात रेलवे रोड ढालवाला क्षेत्र से सभी बच्चों को सकुशल बरामद किया गया।* पूछताछ के दौरान बच्चों ने बताया कि उन्होंने होमवर्क पूरा नहीं किया था, जिसके कारण डरवश स्कूल न जाकर घूमने चले गए थे।
सभी बच्चों को समझाइश देकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

Epostlive.com