कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न संबंधी राज्य स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न

सू.वि.टिहरी

‘‘कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न संबंधी राज्य स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न।‘‘

. विकास भवन, नई टिहरी में अध्यक्ष, राज्य सतर्कता समिति गीता रावत की अध्यक्षता में कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न संबंधी राज्य स्तरीय सतर्कता समिति की समीक्षा बैठक आहूत की गई। इस मौके पर कार्यस्थल पर होने वाले यौन उत्पीड़न संबंधी समितियों, प्रकरणों, वादों एवं उनके निस्तारण को लेकर समीक्षा की गई।

इस मौके पर राज्य सतर्कता समिति की अध्यक्ष ने कहा कि यौन उत्पीड़न के मामले में, उत्पीड़न करने वाले व्यक्ति का इरादा उतना महत्वपूर्ण नहीं है, जितना कि उस व्यवहार का पीड़ित पर प्रभाव पड़ता है। यौन उत्पीड़न व्यक्ति को समितियों के माध्यम से न्याय संबंधी जानकारी का अभाव, शर्म या अन्य कारणों से प्रकरणों के दबने की सम्भावना ज्यादा रहती है। उन्होंने जनपद स्तर पर कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से संबंधित समितियांे की एक-एक बार समीक्षा बैठक आयोजित करवाने, जन-जागरूकता हेतु कार्यशालाएं, गोष्ठियां, पोस्टर बैनर आदि के माध्यम से वृहद् स्तर पर प्रचार-प्रसार करने को कहा। उन्होंने इस संबंध मंे प्राइवेट सेक्टर से भी डाटा लेकर अगली बैठक में प्रस्तुत कर सभी को बैठक में आमंत्रित करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में ऑनलाइन पोर्टल भी बनाया जाय, ताकि कोई भी प्रत्यक्ष रूप से शिकायत कर सके। इस पर बाल विकास विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में ऑनलाइन शिकायत के लिए ‘सी बॉक्स‘ की सुविधा उपलब्ध है, जिसमें वर्तमान में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।

मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल ने जीएम डीआईसी, श्रम अधिकारी और जिला सेवायोजन अधिकारी को जनपद में प्राइवेट सेक्टर में कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न संबंधी समिति बनी हो, यह सुनिश्चित कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। इससे पूर्व श्रम अधिकारी आयशा ने पीपीटी के माध्यम से जनपद में गठित समितियों, उनके कार्याें के बारे में जानकारी दी।

बैठक में जिलाध्यक्ष भाजपा उदय रावत, जिला विकास अधिकारी मो. असलम, सीओ ओसीन जोशी, एसीएमओ दीपा रूबली, डीएसओ मनोज डोभाल, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता, जिला सेवायोजन अधिकारी लक्ष्मी यादव, सहायक निदेशक मत्स्य उपेंद्र प्रताप, जनप्रतिनिधि खेम सिंह चौहान, विजय कठैत सहित अन्य विभागीय अधिकारी, प्राइवेट सेक्टर के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Epostlive.com