टिहरी जनपद में खुरपका-मुंहपका रोग बचाव अभियान शुरू

सू.वि.टिहरी

“टिहरी जनपद में खुरपका-मुंहपका रोग बचाव अभियान शुरू”

जनपद टिहरी गढ़वाल में खुरपका–मुंहपका बीमारी की रोकथाम हेतु 7वीं चरण के टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ टिहरी गढ़वाल मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल द्वारा किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने MVU सचल पशु चिकित्सा वाहनों को टीकाकरण हेतु हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया और पशु चिकित्सा विभाग के समस्त उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं दी एवं प्रेरित किया कि जनपद से कोई पशु टीकाकरण से वंचित ना रहे।

इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ डी के शर्मा ने बताया कि वर्तमान में जनपद में 1,60,000 (एक लाख साठ हजार) बड़े गौवंशीय एवं महिशवंशीय पशु और लगभग 1,50,000, (एक लाख पचास हजार) भेड़ बकरियां है, जिनको 7वीं चरण के अंतर्गत टीकाकरण किया जाना है। जिसके लिए जनपद में 78 टीमे गठित की गयी है। इसके अंतर्गत समस्त पशुओं का टीकाकरण किया जाना है। जिसमे की निराश्रित पशु गौशालाओं में स्थित गौवंश का भी टीकाकरण किया जाना है।

कार्यक्रम में जनपद के जिला विकास अधिकारी मो. असलम, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी चम्बा डॉ० पी० के० सिंह, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी नई टिहरी डॉ० राजेश रतूड़ी, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी छाम डॉ० बी० के० तोमर, पशु चिकित्साधिकारी नकोट डॉ० अभिषेक, पशु चिकित्साधिकारी सचल डॉ शाहजहाँ, पशु चिकित्साधिकारी धारकोट डॉ० कोमल, डॉ० मोहम्मद आलिम, डॉ० मेघा भण्डारी एवं क्षेत्र के समस्त पशु प्रसार अधिकारी शामिल रहे।

Epostlive.com