टिहरी पुलिस द्वारा साइबर ठगों पर कड़ा प्रहार फर्जी कॉलसेन्टर का भांडाफोड़

टिहरी

टिहरी पुलिस द्वारा साइबर ठगों पर कड़ा प्रहार फर्जी कॉलसेन्टर का भांडाफोड़ ।

सस्ते आईफोन बेचने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के 03 सदस्य गिरफ्तार तपोवन क्षेत्र में रहकर फर्जी काल सेन्टर चलाकर कर रहे थे आनलाइन साईबर ठगी ।

देश के विभिन्न राज्यो में कर चुके हैं करोडों रुपये की ठगी तेरह लाख में बेचा एक आईफोन ।

ऑनलाइन बेटिंग एप के जरिये किया जाता है पैसों का लेनदेन ।

घटना का विवरण

साईबर सैल टिहरी गढवाल को गृह मंत्रालय द्वारा पैन इंडिया लेवल पर संचालित प्रतिबिम्ब पोर्टल के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि कुछ संदिग्ध मोबाइल नम्बर जो कि तपोवन मुनि की रेती क्षेत्र में एक्टिव है जिनके द्वारा बडे लेवल पर साइबर ठगी की जा रही है व देश के विभिन्न राज्यों में 36 से ज्यादा राज्यों में शिकायते दर्ज हैं जिनमें अबतक करोडों रुपये की ठगी की गयी है।

सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय टिहरी गढवाल द्वारा प्रभारी साईबर सेल व प्रभारी निरीक्षक मुनि कि रेती के नेतृत्व में टीम गठित की गयी गठित टीम द्वारा स्थानीय स्तर पर सूचना संकलन किया गया तो संदिग्ध मोबाइल नम्बरो व साइबर ठगों द्वारा घुगतानी अपर तपोवन क्षेत्र में ग्रीन गंगा अपार्टमेंट में दूसरे तल पर स्थित फ्लैट न0 बी 3 में अपनी पहचान छिपा कर रहना व साइबर ठगी करने की पुष्टि हुयी।

जिस पर दिनांक 03.10.25 को पुलिस टीम द्वारा ग्रीन गंगा अपार्टमेंट में दूसरे तल पर स्थित फ्लैट न0 बी 3 में छापा मारा गया तो कुल तीन व्यक्तियो द्वारा उक्त फ्लैट से अवैध रुप से काल सेन्टर संचालित किया जा रहा था व पैन इंडिया लेवल पर विभिन्न लोगों को सस्ते दामों पर आईफोन खरीदने का लालच देकर मोटी रकम धोखाधडी से प्राप्त की जा रही थी जिस पर मौके से तीन अभियुक्तों (साइबर ठगों) को गिरफ्तार किया गया।

मौके से ही कुल 09 मोबाइल फोन एक लेपटाप विभिन्न बैंको के पासबुक एटीएम कार्ड व प्रीएक्टिवेटेड सिम बरामद हुये। जिस पर अभियुक्त गण को धारा 318(4) BNS व 66 D IT ACT में गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि ग्राहको को भ्रमित करने के लिये अभियुक्तो द्वारा कस्टम से बरामद मोबाइल फोन सस्ते दामो पर बेचने का लालच दिया जाता था।

अलग अलग लोगों सी की गयी ठगी में उनके द्वारा एक व्यक्ति को आइफोन बेचने के नाम पर 13 लाख रुपये की ठगी की गयी। पूछताछ आदि के आधार पर अभियुक्तगणों द्वारा विभिन्न राज्यो के लोगों से एक करोड से अधिक की धनराशि की ठगी की जानी ज्ञात हुई है जिसमें उनके द्वारा ज्यादातर दक्षिण भारतीय राज्यो में ठगी की गई है।

अभियुक्तगण के विरुद्ध दिल्ली के साइबर क्राइम थाने पर 06/23 धारा 420 भादवि का अभियोग दर्ज है जिसमें उनके द्वारा आईफोन बेचने के नाम पर 28 लाख रुपये की धोखाधडी की गयी थी।

अपराध करने का तरीका
अभियुक्तगण द्वारा इन्साटाग्राम/फेसबुक पर फेक एकाउन्ट बनाकर एप्पल कम्पनी के मोबाइल फोनों को सस्ते दामों में बेचने का विज्ञापन प्रकाशित किया जाता है व लालच देकर लोगों को गुमराह करते हैं व विश्वास में लेकर एडवांस मनी के नाम पर पैसे मंगा कर ठगी करते हैं। अभियुक्त गण शातिर प्रवृत्ति के अपराधी है इसलिए ठगी करने के लिए अपने खातों का प्रयोग नहीं करते हैं।

पैसे के लेन देन के लिए 99EXCH.COM BETING बेटिंग साइट में अपनी अलग अलग आईडियां बनाकर ठगी का पैसा उन्हीं आईडी एकाउन्ट में ट्रांसफर करवाते हैं व उस पैसे को बाद में अपने अलग अलग बैंक खातो में विड्रोल करवाकर कैश पेसा निकाल लेते हैं।

नाम पता अभियुक्तगण

01- अवि तनेजा उर्फ अर्जुन पुत्र देवेन्द्र कुमार निवासी F 15 2ND फ्लोर जय सिटी जगाधरी यमुनानगर हरियाणा उम्र 28 वर्ष
02- नितीश सिंह पुत्र राकेश कुमार निवासी 51/9 लेबर कालोनी सर्किट हाउस के पीछे सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 22 वर्ष
03- विजय पुत्र सतवी सिंह निवासी शान्ति कालोनी प्यारा चौक के पास यमुनानगर हरियाणा उम्र 25 वर्ष
वांछित अभियुक्त
01- अमन चौहान/राजपूत पुत्र नवीन चौहान निवासी हरिद्वार
02- अनिरुद्ध गोस्वामी निवासी यमुनानगर हरियाणा
03- संदीप पुत्र मंगुराम निवासी शाहबाद कुरुक्षेत्र हरियाणा
बरामदगी
01- अलग अलग कम्पनियो के कुल 09 मोबाइल फोन
02- एक HP कम्पनी का लेपटाप
03- विभिन्न बैंको की पासबुक/चैकबुक- 06
04- विभिन्न बैंको के ATM कार्ड- 07
05- प्रीएक्टिवेटेड सिम कार्डस
06- एक स्कूटी संख्या UK07BC2818 एक्टिवा ब्लैक ठगी की धनराशी से खरीदी हुयी

Epostlive.com