साप्ताहिक सफाई अभियान के तहत प्लास्टिक कूड़ा इक्ठ्ठा करने के साथ ही झाड़ी कटान कार्य

सू.वि.टिहरी

‘‘साप्ताहिक सफाई अभियान के तहत प्लास्टिक कूड़ा इक्ठ्ठा करने के साथ ही झाड़ी कटान कार्य।‘‘

जनपद मुख्यालय नई टिहरी में साप्ताहिक सफाई अभियान के तहत आज बुधवार को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नई टिहरी मोहन सिंह रावत की मौजूदगी में मोलधार, ग्रीन, पीआईसी, एसबीआई कॉलोनी आदि स्थलों पर सफाई की गई। इस अवसर पर प्लास्टिक कूड़ा इकट्ठा करने के साथ ही झाड़ी कटान का कार्य भी किया गया। इस दौरान प्लास्टिक पनिया, खाली बोतलें व अन्य कूड़े के 40 कट्टे इक्ठ्ठा किया गया।

नगरपालिका परिषद टिहरी एवं जिला प्रशासन द्वारा नगर क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने हेतु प्रत्येक बुधवार को साप्ताहिक स्वच्छता श्रमदान अभियान चलाया जाता है। इसके तहत आज प्रातः 08 बजे से वार्ड नंबर 08 में राजकीय प्रताप इंटर कॉलेज, ग्रीन पीआईसी बौराड़ी, मोलधार के समीप सफाई की गई। अभियान के अंतर्गत मुख्य मार्गों व रास्तों की सफाई, झाड़ी कटान एवं प्लास्टिक अपशिष्ट का निस्तारण किया गया।

सफाई अभियान में अधिशासी अधिकारी नगरपालिका नई टिहरी बासुदेव डांगवाल सहित अन्य अधिकारी, सभासद, नगरपालिका कर्मचारी, सम्बन्धित क्षेत्र के सफाई प्रभारी/सफाई कर्मचारी, जीरो वेस्ट इनकॉरपोरेशन के सुपरवाइजर, ग्रीन हिमालय क्लीन हिमालय, आचार्य श्रीचन्द्र कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र के युवा स्वयंसेवक एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा सहभागिता की गई।

Epostlive.com