सू.वि.टिहरी
डीएम टिहरी ने तहसील धनोल्टी के आपद प्रभावित क्षेत्रों का किया स्थलीय निरीक्षण”
आज शुक्रवार को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय लोगों के साथ तहसील धनोल्टी क्षेत्रान्तर्गत चिफल्डी, तौलिया काटल, सौंदणा, रगड़ गांव, घुड़साल गांव आदि आपद प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर लोगों की जन समस्याओं को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने आपदा प्रभावितों से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में कुंड और रगड़ गांव के लिए सड़क कनेक्टिविटी क्षतिग्रस्त होने के चलते हेली सेवा के माध्यम से सरकारी खाद्यान्न उठान का सारा कार्य कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि सौंग बांध परियोजना के विस्थापितों की कार्रवाई चल रही है। इस मौके पर क्षेत्र में आपदा प्रभावितों की विस्थापन की मांग को लेकर मौका मुआयना कर लिस्ट बनाई गई।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कॉलेज रगड़गांव में दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त कंप्यूटर लैब का निरीक्षण कर शिक्षा विभाग को एक सप्ताह के अंदर प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। 16-17 सितंबर की आपदा में रगड़ गांव सड़क कनेक्टिविटी से अलग हो गया था, जहां पर वैकल्पिक मार्ग बना लिया गया है।
इस मौके पर राज्य मंत्री संजय नेगी, ब्लॉक प्रमुख सीता पंवार, जिला पंचायत सदस्य भूत्सी सीता मनवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य सीता देवी, डीडीओ मो. असलम, एसडीएम मंजू राजपूत, तहसीलदार वीरम सिंह, डीएसओ मनोज डोभाल, ईई जल संस्थान प्रशांत भारद्वाज, ईई पेयजल निगम के.एन. सेमवाल, डीडीएमओ बृजेश भट्ट सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।
