सू.वि.टिहरी
‘‘राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन 07 नवम्बर से 09 नवम्बर तक‘‘
जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में राज्य स्थापना दिवस के सुअवसर पर जिला क्रीडा विभाग के तत्वाधान में 07 नवम्बर, 2025 से 09 नवम्बर, 2025 तक राजकीय इण्टर कॉलेज, नरेन्द्रनगर के खेल मैदान में राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता (अन्डर-14 एवं अन्डर-18 बालक वर्ग) का आयोजन किया जायेगा।
जिला क्रीडा अधिकारी टिहरी गढ़वाल दीपक रावत ने अन्य जनपदों की टीमों को आमंत्रित करते हुए अवगत कराया कि उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बालकों की जन्मतिथि 01 नवम्बर 2011 (अंडर-14) एवं 01 नवम्बर 2007 (अंडर-18) या इसके बाद की होनी चाहिए। प्रत्येक टीम के खिलाडियों को आधार कार्ड, जन्म प्रमाण-पत्र दोनों की छायाप्रति व मूलप्रति तथा दो पासपोर्ट साईज फोटो लाना अनिवार्य है। प्रतियोगिता नॉक आउट आधार पर खेली जायेगी। टीम में 12 खिलाड़ी व 01 टीम कोच/मैनेजर सहित कुल सदस्यों की संख्या-13 होगी। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली टीमों को दिनांक 06 नवम्बर, 2025 के सायं तक जिला खेल कार्यालय नरेन्द्रनगर, टिहरी गढवाल पहुँचना अनिवार्य है। प्रत्येक टीम को अपना स्पोर्ट्स किट एंव कलर लाना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों को विभागीय मानकों के अनुसार आने-जाने का यात्रा किराया (साधारण बस/स्लीपर श्रेणी रेल) भोजन भत्ता, निःशुल्क आवास सुविधा, अनुसांगिक व्यय एवं विजेता/उप विजेता टीमों के खिलाडियों टीम मैनेजर को ट्राफी/पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिये जायेगें। टीमों को यात्रा भत्ता, अनुसांगिक व्यय एंव यात्रा अवधि का दैनिक मानदेय/भोजन भत्ते का भुगतान कोषागार के माध्यम से ई-पेमेन्ट द्वारा ऑन लाइन टीम मैनेजर के बैंक खाते में किया जायेगा तथा प्रतियोगिता आयोजन अवधि में भोजन की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।

