सू.वि.टिहरी
डीएम टिहरी ने एम.टी.बी.(साइकिल रैली) को हरी झंड़ी दिखाकर कर किया रवाना
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल द्वारा आज सोमवार को डायजर नई टिहरी से एम.टी.बी. “शो” (साइकिल रैली) को चंबा के लिए हरी झंड़ी दिखाकर कर रवाना किया गया।
राज्य स्थापना के रजत जयंती के शुभ अवसर पर जिला पर्यटन विभाग के तत्वाधान तथा आई.टी.बी पी. कोटी कॉलोनी एवं नेहरू युवा केंद्र, टिहरी गढ़वाल के सहयोग से एम.टी.बी. “शो” (साइकिल रैली) का आयोजन किया गया। एम.टी.बी. “शो” (साइकिल रैली) नई टिहरी-चम्बा -सुलियाधार-रामगांव-जाख-कोटी कालोनी तक आयोजित की गई, जिसमें 20 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस दौरान डी.टी.डी.ओ. एस.एस. राणा सहित पर्यटन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, मीडिया एवं अन्य संबंधित मौजूद रहे।
