मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं शिकायत हेतु MANAS Helpline 1933 का हुआ शुभारम्भ

सू.वि.टिहरी

मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं शिकायत हेतु MANAS Helpline 1933 का हुआ शुभारम्भ

अपर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल अवधेश कुमार सिंह द्वारा बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं शिकायत हेतु MANAS Helpline 1933 का हुआ शुभारम्भ ।

एन०सी०बी० द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर मादक पादर्थ की सूचना / शिकायत हेतु राष्ट्रीय मादक पादर्थ हेल्पलाईन MANAS Helpline (1933) का शुभरम्भ किया गया है। जिसका उद्देश्य नागरिकों को नशे के खतरे से अवगत कराना, तस्करी की जानकारी सांझा करने हेतु एक सुरक्षित मंच प्रदान करना तथा पुनर्वास एवं परामर्श सेवाओं की जानकारी उपलब्ध कराना है।

उन्होंने बताया कि शासन के पत्र द्वारा अवगत कराया है कि उक्त हेल्पलाईन पर प्राप्त होने वाली सूचना/कॉल्स की संख्या बहुत कम है, जिस कारण सम्भवतः आम जनमानस को हेल्पलाईन की जानकारी नहीं होना हो सकता है।

उन्होंने जनपद के जनपदीय स्तरीय विभागों, पुलिस विभाग, शिक्षण संस्थाओं, पंचायती राज, जिला पंचायत सहित विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों को उक्त सम्बन्धी मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं शिकायत हेतु MANAS Helpline (1933) के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हेतु टेम्पलट उपलब्ध कराते हुए उक्त टेम्पलेट सम्बन्धित हितधारकों को उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया गया है।

Epostlive.com