घनसाली
राजकीय इंटर कॉलेज अखोड़ी में छात्रों को नशा, बाल विवाह और साइबर अपराध से बचाव की दी जानकारी
नशे के बढ़ते प्रचलन से युवाओं के भविष्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के बारे में छात्रों को दी जानकारी
राजकीय इंटर कॉलेज व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अखोड़ी में बाल संरक्षण व बाल अधिकारों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला बाल कल्याण समिति टिहरी गढ़वाल, जिला बाल संरक्षण इकाई टिहरी गढ़वाल, चाइल्डलाइन 1098 टिहरी गढ़वाल, व विशिष्ट दत्तकग्रहण अभिकरण टिहरी गढ़वाल के द्वारा संयुक्त रूप से राजकीय इंटर कॉलेज अखोड़ी व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दोनी में विभिन्न विषयों पर बालक बालिका हेतु जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ऋषि कुमार जी द्वारा बालक बालिकाओं को बाल कल्याण समिति के संबंध में एवं नशे के बढ़ते प्रचलन से युवाओं के भविष्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई इसके अतिरिक्त बाल कल्याण समिति के सदस्य श्री सोहन सिंह रावत जी द्वारा भी अन्य विषयों पर जानकारी दी गई जिला बाल संरक्षण इकाई से विधि सह परिवीक्षा अधिकारी सुखदेव बहुगुणा द्वारा बालक बालिकाओं को बाल विवाह एक्ट के बारे में जानकारी दी गई व बच्चों को इन सभी विषयों पर जागरूक होने के विषय में बताया गया कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 से परियोजना समन्वयक दीपक भट्ट द्वारा 1098, साइबर क्राइम, ऑनलाइन गेमिंग की लत के नुकसान, बाल श्रम की जानकारी दी गई विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण के विषय पर सामाजिक कार्यकर्ता पवन ने के द्वारा SAA के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई व DCPU से सामाजिक कार्यकर्ता अमरजीत सिंह द्वारा बाल कल्याण बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बालक बालिकाओं को जानकारी दी गई.
इन कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री धर्मेंद्र रावत एवं लगभग 200 छात्र छात्राओं, स्कूल स्टाफ द्वारा प्रतिभाग किया गया।
