शराब की दुकान में ओवररेटिंग की शिकायत पर औचक निरीक्षण

सू.वि.टिहरी

“शराब की दुकान में ओवररेटिंग की शिकायत पर औचक निरीक्षण”

जनपद में शराब के दामों पर ओवररेटिंग को लेकर मिल रही शिकायतों पर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशों के क्रम में उप जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल संदीप कुमार द्वारा तहसील जाखनीधार के स्थान गड़ोलिया में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का औचक निरीक्षण किया गया .

निरीक्षण के दौरान शराब की दुकान पर सॉलमेंट शराब के पव्वे पर ₹5 अधिक लिए जा रहे तथा बिल भी ग्राहकों को नहीं दिए जा रहे थे, जिस पर उप जिलाधिकारी टिहरी द्वारा चालानी कार्यवाही कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित की गई है l साथ ही हिदायत दी गयी कि भविष्य में भी शराब के दामों पर ओवरेटिंग करने वाले शराब अनुज्ञापियों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी .

Epostlive.com