साप्ताहिक सफाई अभियान के तहत जिलाधिकारी पहुंची एसआरटी परिसर बादशाहीथौल

सू.वि.टिहरी

“साप्ताहिक सफाई अभियान के तहत जिलाधिकारी पहुंची एसआरटी परिसर बादशाहीथौल”

प्रत्येक बुद्धवार को चलाये जाने वाले साप्ताहिक सफाई अभियान के तहत आज 3 दिसम्बर 2025 को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने नगर पालिका चम्बा के बादशाहीथौल वार्ड सं-9 एसआरटी परिसर पहुंच कर चलाया सफाई अभियान।

सफाई अभियान के अवसर पर परिसर के निदेशक ए.ए . बौड़ाई, नगर पालिका परिषद चम्बा की अध्यक्ष शोभनी धनोला भी शामिल रहे। एसआरटी परिसर की सफाई अभियान के दौरान प्लास्टिक की खाली बोतले, रैपर व अन्य कूड़ा एकत्रित कर नगर पालिका के कूड़ा वाहन के माध्यम से डम्पिंग जोन भिजवाया गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कैम्पस के विद्यार्थियों से वार्ताकर उन्हे साफ सफाई रखने तथा परिसर कॉलोनी में गीला व सूखा कूड़ा अलग – अलग रखने हेतु प्रत्येक परिवार को दो -दो डस्टबीन भी वितरित किए ।

सफाई अभियान में जिला विकास अधिकारी मो असलम, ईओ नगर पालिका चम्बा प्रशान्त कुमार, सदस्य वार्ड सं.9 दीपक गुनसोला व वार्ड 2 शक्ति जोशी सहित नगर पालिका चम्बा के सफाई कर्मी, एसआरटी परिसर के कार्मिक जनप्रतिनिधि एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।

Epostlive.com