टिहरी सू वि
“जिलाधिकारी ने किया ईवीएम–वीवीपीएटी वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण”
“राजनैतिक दलों की उपस्थिति में हुई वेयरहाउस की कार्यवाही”
दिनांक 4 दिसंबर, गुरुवार जनपद टिहरी गढ़वाल ईवीएम–वीवीपीएटी वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल द्वारा किया गया।
निरीक्षण के दौरान सभी ईवीएम मशीन ठीक पाई गई और सील्ड दरवाजों में बंद रखी गई। राजनैतिक दलों की उपस्थिति एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में खोला गया।
वेयरहाउस खोलने के बाद ताला सील बंद किया गया, सुरक्षाकर्मी भी तैनात पाए गए एवं सीसीटीवी कैमरा कार्य कर रही है, पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी एंड फोटोग्राफी की गई, उक्त प्रकिया के दौरान उपस्थिति राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा उपरोक्त कार्यवाही पर सहमति एवं संतोष व्यक्त किया गया।
सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी को निर्देश दिए वेयर हाऊस के छत के पानी की निकासी हेतु कार्यदायी विभाग से पाईप डालवा दें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, नायब तहसीलदार डीवी प्रकाश, बीजेपी प्रतिनिधि जयेंद्र पंवार, कांग्रेस प्रतिनिधि नवीन सेमवाल, निर्वाचन से जवाहर सिंह, देवेंद्र कुमार, मनोज भट्ट आदि संबंधित लोग मौजूद रहे।
