सू.वि.टिहरी
“सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन 12 दिसम्बर से “
मा. प्रधानमंत्री जी की महत्वकांक्षी योजनाओं के अन्तर्गत पूरे भारत वर्ष में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत लोकसभा क्षेत्र गढ़वाल में भी सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सांसद अनिल बलूनी के पत्र दिनांक 27 नवम्बर, 2025 के द्वारा मुकेश कोहली को गढ़वाल संसदीय क्षेत्र हेतु सांसद खेल महोत्सव के आयोजन का संयोजक बनाया गया है।
सांसद खेल महोत्सव के अन्तर्गत गढ़वाल संसदीय क्षेत्र में खो-खो, कबड्डी, एथलेटिक्स, पिट्दू, टेबल टेनिस, फुटबॉल, वालीबॉल बैडमिंटन आदि खेलों का आयोजन होना सुनिश्वित हुआ है। मा. सांसद द्वारा दिनांक 12 दिसम्बर, 2025 को पौड़ी में सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारम्भ किया जायेगा।
उक्त खेलों के सफल आयोजन हेतु जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न विभागाध्यक्षों को आवश्यक सहयोग हेतु जिम्मेदारी दी गयी है। जिसमें मुख्य शिक्षा अधिकारी को दो विधानसभा में खेल हेतु 05 दिसम्बर, 2025 से 15 व्यायाम शिक्षकों की तैनाती जिला क्रीडा अधिकारी के साथ की करने तथा जिला क्रीडा अधिकारी टिहरी गढ़वाल जनपद के सम्बन्धी विधानसभा के विधायक से आपसी समन्वय स्थापित कर उक्त खेलों का आयोजन करने के निर्देश दिए गए।
सांसद खेल महोत्सव के आयोजन हेतु तैनात विभागीय प्रशिक्षक / कार्मिकों को यात्रा भत्ता एवं दैनिक भत्ता अपने विभागीय मद से किया जायेगा ।
