आवास विभाग की वीसी बैठक में टिहरी के प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा

सू.वि.टिहरी

“आवास विभाग की वीसी बैठक में टिहरी के प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा”

अपर सचिव, आवास विभाग उत्तराखंड अहमद इकबाल की अध्यक्षता में आवास विभाग के अंतर्गत स्वीकृत एवं प्रस्तावित परियोजनाओं की स्थिति हेतु वीसी के माध्यम से बैठक आयोजित की गई।

टिहरी गढ़वाल से जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान टिहरी जिला विकास प्राधिकरण के अंतर्गत 9 प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की गई। जिसमें गुलर दोगी पार्किंग, गजा ऑडिटोरियम, वाल्मीकि बस्ती में आवासीय निर्माण, नई टिहरी व चंद्रबदनी में पार्किंग आदि विषय शामिल रहे।

बैठक में टिहरी जिला विकास प्राधिकरण से सहायक अभियंता पंकज पाठक उपस्थित रहे।

Epostlive.com