भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाना सबका कर्तव्य: त्रिपाठी

टिहरी

भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाना सबका कर्तव्य: त्रिपाठी

भ्रष्टाचार एक ऐसी सामाजिक बुराई है जिसने पूरे शासन तंत्र में गहराई से अपनी जड़ें जमा ली हैं, हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम भ्रष्टाचार के विरुद्ध सशक्त आवाज उठाएं और स्वयं भी किसी प्रकार के भ्रष्टाचार में सहयोग न करें। यह बातें अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी ने जिला सैनिक कल्याण विभाग में आयोजित गोष्ठी में कही.

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी द्वारा “अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस” के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया था। गोष्ठी में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल द्वारा उपस्थित अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को भ्रष्टाचार विरोधी, पारदर्शिता और लोक प्रशासन में जवाबदेही से सम्बन्धित कानूनी प्रावधानों, नियमों, निवारक उपायों और संस्थागत तंत्रों के बारे में जागरूक किया गया तथा समाज, शासन, आर्थिक विकास और लोक कल्याण पर भ्रष्टाचार के प्रतिकूल प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उपस्थित अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को ‘ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल’ द्वारा ‘भ्रष्टाचार बोध सूचकांक’ में भारत की वर्तमान स्तिथि तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के प्रावधानों पर भी विस्तृत जानकारी दी गई।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के रिटेनर अधिवक्ता श्री राजपाल सिंह मियां, सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी, श्री बलवन्त सिंह रावत (सेवानिवृत्त कैप्टेन), कवि एवं लेखक श्री सोमवारी लाल सकलानी ने भी अपने विचार रखे। गोष्ठी में जिला सैनिक कल्याण विभाग, टिहरी गढ़वाल के अधिकारी व कर्मचारीगण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकार मित्र उपस्थित रहे।

Epostlive.com