लम्बगांव में एसबीआई द्वारा अन्नदाता उत्सव आयोजित, किसानों को दी गई सरकारी योजनाओं की जानकारी

सू.वि.टिहरी

“लम्बगांव में एसबीआई द्वारा अन्नदाता उत्सव आयोजित, किसानों को दी गई सरकारी योजनाओं की जानकारी”

भारतीय स्टेट बैंक, क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय टिहरी द्वारा लम्बगांव में ‘अन्नदाता उत्सव’ का आयोजन “हर किसान देश का अभिमान” थीम के अंतर्गत किसान दिवस/राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में किया गया।

इस अवसर पर किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। किसानों द्वारा रखी गई समस्याओं को सुना गया तथा उनके समाधान एवं समय पर ऋण किस्त जमा करने के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के उप प्रबंधक विजय कुमार द्वारा किसानों के लिए सूचनात्मक पैम्पलेट भी वितरित किए गए।

कार्यक्रम के दौरान किसानों को आश्वस्त किया गया कि सरकार के साथ-साथ भारतीय स्टेट बैंक भी देश के किसानों के साथ हर कदम पर सहयोग के लिए सदैव तत्पर एवं प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय से संबंधित शाखाओं से शाखा प्रबंधक गौरव (माजाफ शाखा), भुवन (लम्बगांव शाखा) तथा संजय (प्रतापनगर शाखा) उपस्थित रहे।

Epostlive.com