टिहरी
31 दिसंबर एवं नववर्ष 2026 के दृष्टिगत टिहरी पुलिस द्वारा होटल-ढाबों की सघन चेकिंग अभियान।
धनोल्टी, मुनि की रेती, चंबा, नरेंद्र नगर, नई टिहरी, कैंपटी, सहित समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में चलाया गया चैकिंग एवं सत्यापन अभियान।
_31 दिसंबर एवं नववर्ष 2026 के अवसर पर जनपद में शांति, कानून-व्यवस्था एवं पर्यटकों/स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट, होम-स्टे एवं अन्य खान-पान प्रतिष्ठानों की सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस अभियान के अंतर्गत पुलिस टीमों द्वारा प्रमुख पर्यटन स्थलों, हाइवे, बाजार क्षेत्रों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर स्थित होटल-ढाबों में औचक निरीक्षण किया गया। चेकिंग के दौरान निम्न बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया गया—
. होटल/ढाबों में ठहरे व्यक्तियों का सत्यापन
. बाहरी व्यक्तियों/कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन
. अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक
. निर्धारित समय के बाद शराब परोसने की जांच
. होटल/ढाबों में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों की रोकथाम
. सीसीटीवी कैमरों की उपलब्धता व क्रियाशीलता
. होटल संचालकों को नियमों का पालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देश
होटल एवं ढाबा संचालकों को निर्देश
चैकिंग के दौरान कई प्रतिष्ठानों में आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई तथा नियमों के उल्लंघन पर संबंधित व्यक्तियों को सख्त चेतावनी दी गई। कुछ मामलों में पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही भी की गई।
पुलिस द्वारा होटल एवं ढाबा संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे बिना सत्यापन किसी भी व्यक्ति को ठहरने न दें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना नजदीकी पुलिस थाना/चौकी को दें।
टिहरी पुलिस की पर्यटकों से अपील
टिहरी पुलिस द्वारा जनपदवासियों एवं पर्यटकों से अपील की जाती है कि वे नववर्ष का स्वागत शांति, संयम एवं कानून का पालन करते हुए करें। किसी भी आपात स्थिति या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
