पेंशनरों की वित्तीय वर्ष 2025-26 में आयकर विवरण भरे जाने व कटौती विषयक

सू.वि.टिहरी

‘‘पेंशनरों की वित्तीय वर्ष 2025-26 में आयकर विवरण भरे जाने व कटौती विषयक‘‘

कोषाधिकारी नरेन्द्रनगर टिहरी गढवाल ने अवगत कराया कि कोषागार नरेन्द्रनगर से सम्बद्ध समस्त पेंशनरों का वित्तीय वर्ष 2025-26 की समाप्ति पर प्राप्त आय के सापेक्ष आयकर की कटौती की जानी है।

उन्होंने कोषागार नरेन्द्रनगर से सम्बद्ध समस्त पेंशनरों को सूचित करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्राप्त कुल पेंशन एवं अन्य श्रोतों से प्राप्त कुल आय तथा बचत से सम्बन्धित विवरण कोषागार कार्यालय नरेन्द्रनगर में विलम्बतम् 20 फरवरी, 2026 तक उपलब्ध करा दें, ताकि सम्बन्धित आय के सापेक्ष नियमानुसार आयकर की कटौती की जानी सम्भव हो सके। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विवरण उपलब्ध न होने की दशा में मानक के अनुसार आयकर की कटौती की जायेगी।

Epostlive.com