सू.वि.टिहरी
‘‘न्याय पंचायत देवठ, प्लास एवं तिमली में बहुउद्देशीय शिविर सम्पन्न‘‘
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल के निर्देशन मंे जनपद टिहरी क्षेत्रार्न्तगत विभिन्न न्याय पंचायतों में ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार‘ कार्यक्रम चरणबद्ध रूप संचालित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज गुरूवार को तहसील नरेन्द्रनगर क्षेत्रान्तर्गत न्याय पंचायत तिमली, तहसील घनसाली के भिलंगना ब्लॉक क्षेत्रान्तर्गत न्याय पंचायत देवठ तथा तहसील टिहरी के चम्बा ब्लॉक क्षेत्रार्न्तगत न्याय पंचायत प्लास में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया गया।
उक्त शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा स्टालों के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। लोगों से प्रमाण पत्रों एवं अन्य सेवाओं हेतु आवेदन प्राप्त करते हुए डाटा अपडेशन किया गया तथा शिकायतें प्राप्त कर अधिकांश का मौके पर निस्तारण किया गया।
तहसील नरेन्द्रनगर क्षेत्रान्तर्गत न्याय पंचायत तिमली के जू.हा.स्कूल बवाड़ी में अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार की अध्यक्षता में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में समान नागरिक संहिता कानून के तहत विवाह पंजीकरण करने वाले लोगों को पंजीकरण प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। नोडल अधिकारी/एडीसीओ सहकारिता आनन्द सिंह ने बताया कि शिविर में विभिन्न विभागों के स्टालों पर 101 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस मौके पर 33 शिकायतें प्राप्त हुई, 10 का मौके पर निस्तारण किया गया। प्रमाण पत्रों एवं अन्य सेवाओं हेतु 06 आवेदन प्राप्त किए गए गए, जबकि अन्य योजनाओं यथा स्वास्थ्य जांच/सामग्री आदि से 46 लोगों को लाभान्वित किया गया। इस मौके पर एसडीएम आशीष घिल्डियाल, जिला पंचायत सदस्य हुकुम सिंह भण्डारी, मण्डल अध्यक्ष भाजपा रमेश पुण्डीर, डीपीआरओ एम.एम.खान सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
तहसील टिहरी के चम्बा ब्लॉक क्षेत्रार्न्तगत न्याय पंचायत प्लास के रा.इ.का. नागणी में परियोेजना निदेशक डीआरडीए पी.एस. चौहान की अध्यक्षता में शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर उपाध्यक्ष, जड़ी-बूटी सलाहकार समिति (राज्यमंत्री) बलवीर गुनियाल द्वारा मुख्य अतिथि के रूप मंे प्रतिभाग किया गया। नोडल अधिकारी/मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डी.के. शर्मा ने बताया कि शिविर में विभिन्न विभागों के स्टालों पर 330 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस मौके पर 13 शिकायतें प्राप्त हुई, 03 का मौके पर निस्तारण किया गया। प्रमाण पत्रों एवं अन्य सेवाओं हेतु 32 आवेदन प्राप्त किए गए गए, जबकि अन्य योजनाओं यथा स्वास्थ्य जांच/सामग्री आदि से 79 लोगों को लाभान्वित किया गया।
तहसील घनसाली के भिलंगना ब्लॉक क्षेत्रान्तर्गत न्याय पंचायत देवठ के रा.इ.का. कुमशिला में एसडीएम घनसाली अलकेश नौडियाल की अध्यक्षता में शिविर आयोजित किया गया। नोडल अधिकारी/अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग घनसाली आशीष ने बताया कि शिविर में विभिन्न विभागों के स्टालों पर 374 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस मौके पर 42 शिकायतें प्राप्त हुई, 13 का मौके पर निस्तारण किया गया। प्रमाण पत्रों एवं अन्य सेवाओं हेतु 08 आवेदन प्राप्त किए गए गए, जबकि अन्य योजनाओं यथा स्वास्थ्य जांच/सामग्री आदि से 159 लोगों को लाभान्वित किया गया।
उक्त शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
