सू.वि.टिहरी
“सेम मुखेम मेले के उपरांत पुलिस ट्रेनिंग अकादमी द्वारा चलाया गया विशेष स्वच्छता अभियान”
“मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में सेम मुखेम क्षेत्र में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की पहल”
“पौराणिक सेम मुखेम मेले के बाद कूड़ा निस्तारण व डस्टबिन स्थापना से स्वच्छता को बढ़ावा”
माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल द्वारा 1 जनवरी से प्रारम्भ किए गए स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जनपद में निरंतर विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। इसी क्रम में तहसील प्रतापनगर क्षेत्रांतर्गत सेम मुखेम में स्थित भगवान श्रीकृष्ण के नागराजा स्वरूप को समर्पित प्राचीन एवं पौराणिक मेले के उपरांत स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह मेला प्रत्येक तीन वर्ष में आयोजित होता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं।
मेले के समापन के पश्चात पुलिस ट्रेनिंग अकादमी, नरेंद्रनगर (टिहरी) द्वारा परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाते हुए फैले हुए कूड़े-कचरे को एकत्रित कर उसका समुचित निस्तारण किया गया। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा एवं स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से एक नेट युक्त डस्टबिन भी स्थापित किया गया, जिससे यात्री अपने कचरे का उचित निस्तारण कर सकें तथा बंदरों द्वारा कचरा फैलाने की समस्या से भी निजात मिल सके।
पीटीसी के महानिरीक्षक अनंत ताकवाले द्वारा अवगत कराया गया कि इस स्वच्छता अभियान में पुलिस उपाधीक्षक अखलेश कुमार, एडिशनल एसआई महेश राणा, एच.सी. आईटीआई प्रकाश गुसाईं, सी.पी.टी.आई. बाबूराम, प्रशिक्षु उपाधीक्षकगण दिव्येश उपाध्याय, अंकित थपलियाल, लव शर्मा, दक्ष शोखंद, समीरण भट्ट, विनय सिंह, आदित्य तिवारी, दीप्ति केड़ा, तनुजा बिष्ट, अवनी तिवारी, उपनल चालक भूपेंद्र खनेड़ा, उपनल अनुचर विमल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
