
उत्तराखंड में 2 नवंबर से स्कूल खोलने को लेकर संशय जैसी कोई बात नहीं है। प्रदेश सरकार इस मामले में पूर्व में लिए गए अपने निर्णय पर अडिग है। सरकार की तरफ से साफ कर दिया गया है कि 10 वीं और 12 वीं के छात्र-छात्राओं के लिए सोमवार 2 नवंबर से स्कूल खुलेंगे। स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने बताया कि सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों, जिला शिक्षा, खंड शिक्षा और उप शिक्षा अधिकारियों को शासन की गाइड लाइन के हिसाब से पूरी तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
