कोविड-19 अपडेट: उत्तराखंड में मंगलवार को हुआ अमंगल, 11 संक्रमितों की हुई मौत

देहरादून। प्रदेश में मंगलवार को संंक्रमण के 528 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना  संक्रमितों का आंकड़ा 72160 पहुंच गया है। आज 173 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए। इस तरह अब तक 65703 मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 528 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई, जिनमें देहरादून जिले से 192, हरिद्वार से 83 , नैनीताल जिले से 37 , उधमसिंह नगर से 69 ,पौडी से 24 , टिहरी से 06 , चंपावत से 05 , पिथौरागढ़ से 49, अल्मोड़ा 20 ,बागेश्वर से 07 ,चमोली से 20 , रुद्रप्रयाग से 05 उत्तरकाशी से 11 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान  राज्य में आज 11 संंक्रमित लोगों की मौत हुई।  कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 72160 लोगों में से 65703 लोग  ठीक होकर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। 646 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं। अब तक कुल 1180 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 4631 हैं।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *