मंत्री धन सिंह रावत ने ली समीक्षा बैठक, अधिकारियों को धन खर्च न करने पर चेताया भी, कहा – धनराशि का उपयोग नही किया तो अगले बरस कटोती

टिहरी। टिहरी के प्रभारी मंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत ने नई टिहरी में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि सभी विभागों द्वारा जिला योजना 2020-21 के अन्तर्गत आंवटित धनराशि हर हाल में 15 मार्च तक शत-प्रतिशत खर्च कर ली जाय। उन्होने चेतावनी दी कि जिन विभागों द्वारा इस वित्तीय वर्ष में जिला योजना की धनराशि शत-प्रतिशत खर्च नहीं की जायेगी उन विभागों के अगले वर्ष के बजट में कटौती की जायेगी। सड़क निर्माण कार्यो के समीक्षा के दौरान उन्होंने डीएफओ को निर्देश दिये कि लोक निर्माण विभाग एवं पीएमजीएसवाई के अधिकारियों के साथ अलग से बैठक आयोजित कर वन भूमि हस्तान्तरण के मामलों का शीघ्रता से समाधान करें ताकि सड़क निर्माण कार्य समय पर पूर्ण हो सकें। स्वरोजगार कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री रावत ने कृषि, उद्यान, पशुपालन, उद्योग, डेरी आदि स्वरोजगार से जुडे विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वरोजगार योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया जाय ताकि जनपद में अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार प्राप्त हो सके। प्रभारी मंत्री ने जल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारियांे को जल जीवन मिशन के तहत स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों मंे किये जा रहे जल संयोजन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *