
टिहरी। टिहरी में स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को होने वाले कोविड वैक्सीन के ड्राई रन की तैयारियां शुरू कर दी है। यह पूर्वाभ्यास जिले के सभी 9 ब्लाकों के अलावा नई टिहरी स्थित जिला अस्पताल में किया जायेगा। टिहरी की सीएमओ डा. सुमन आर्य ने कहा कि शासन के निर्देशों के अनुसार डाई रन की तैयारियां की जा चुकी हैं। इस दौरान जो कमियां सामने आयेंगी, उन्हे आगे वैक्सीनेसन के दौरान पूरी कर ली जायंगी। उन्होने कहा कि ब्लाक स्तरीय चिकित्साधिकारियों भी डाई रन को लेकर आवश्यक निर्देश दिये गयसे है। उन्होने जनता से अपील की है कि वैक्सीन को लेकर किसी तरह का भ्रम न पालें और अफवाहों से बचें। सीएमओ ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित होगी। सीएमओं ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेसन की तमाम तैयारियां कर दी हैं आगे जिस प्रकार भी टीकाकरण को लेकर शासन की गाइडलाइन होगी कार्य किया जायेगा।