पति ने की पत्नी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार, पत्नी पर शक के चलते की हत्या

घनसाली।  पट्टी थार्ती के सिरमोली गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को चाकू मार दिया है, जिस पर थानाध्यक्ष घनसाली कुलदीप मय फोर्स घटना स्थल हेतु रवाना हुये। घटना स्थल पर पहुंच कर पाया कि मृतका शशि पुण्डीर पत्नी विक्रम सिह पुण्डीर उम्र 27 वर्ष  का शव मृतका के मकान के पास स्थित खेत में पडा हुआ है। क्षेत्राधिकारी नई टिहरी श्री महेश चन्द्र बिंजौला एवं थाना घनसाली पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतका उपरोक्त के शव को तत्काल कब्जे में लेकर मृतका के शव का पंचायतनामा आदि अन्य वैधानिक कार्यवाही अपने पर्यवेक्षण में सम्पन्न करायी गयी। पूछताछ पर पाया कि मृतका की शादी को लगभग 04  वर्ष हो चुके थे व  मृतका का पति विक्रम सिह पुण्डीर (36 वर्ष) विदेश में नौकरी करता था, जो कुछ दिन पूर्व ही गांव में आया था तथा पति–पत्नि का कल रात से शक के कारण झगडा चलना पाया गया। अभियुक्त विक्रम सिह पुण्डीर निवासी उपरोक्त उम्र 36 वर्ष की तलाश करते हुए अविलम्ब गिरफ्तार किया गया है।

महिला की हत्या जैसे जघन्य अपराध पर अविलम्ब पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए अभियुक्त विक्रम सिह पुण्डीर को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध 302 भादवि के तहत थाना घनसाली पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Epostlive.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *