
टिहरी- टिहरी झील महोत्सव 2021 में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत जनपद के प्रतिभाशाली युवाओं को विभिन्न प्रतीयोगिताओं में अवसर दिए जाने को लेकर शुक्रवार को तहसील स्तर पर डांसिंग ऑडिशन/प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जनपद की दो तहसील टिहरी व नरेंद्रनगर में आयोजित ऑडिशन में कुल 126 प्रतिभागी एकल व ग्रुप के रूप में शामिल हुए जिसमे दोनों आयोजन स्थल से 5-5 (कुल 10) उत्कृष्ट प्रतिभागियों का चयन किया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में इशिता एंड ग्रुप, नीरज सजवाण, अनुष्का रावत, शिवांग एंड ग्रुप, कृतिका रावत ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार टाउन हॉल नरेंद्रनगर में आयोजित डांसिंग प्रतियोगिता/ऑडिशन में गरिमा असवाल एंड ग्रुप, आकाशपाल एंड ग्रुप, प्रमिला एंड ग्रुप, सरस्वती व कृष्णा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त किया। तहसील स्तर पर आयोजित सिंगिंग ऑडिशन में सफल प्रतिभागियों को 10 फरवरी को जिला स्तरीय ऑडिशन में प्रतिभाग करना होगा। जहां पर प्रथम तीन प्रतिभागियों के चयन टिहरी झील महोत्सव के लिए किया जाएगा।