
नई टिहरी नगर पालिका में एक दिवसीय बहुउददेशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग सहित तहसील से सम्बन्धित समस्याओं का समाधान किया गया। पालिका क्षेत्र के अन्तर्गत रहने वाले लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजेन्द्र सिंह सजवाण ने कहा कि शिविर में समाज कल्याण विभाग से मिलने वाली पेशनों, राशन कार्ड से जुड़ी दिक्कतों, तहसील स्तरीय प्रमात्र पत्रों और स्वास्थ्य सम्बन्धी प्रमाण पत्रों के समाधान के लिये शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में एक ही जगह पर लोगों को सुविधा मिल सके, इसलिये इस शिविर का आयोजन किया गया है। ई ओ ने कहा कि पालिका समय समय पर इस प्रकार के शिविर लगायेगी, जिससे लोगों को आसानी हो सके।