
टिहरी। टिहरी महोत्सव को सादगी से सम्मपन्न कराने के लिये टिहरी के विधायक धन सिंह नेगी ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत का आभार जताया है। उन्होने कहा कि सीएम ने इस महोत्सव को राजकीय महोत्सव घोषित किया है और अब हर वर्ष यह महोत्सव वसंत पंचमी के मौके पर आयोजित होगा। विधायक ने कहा कि महोत्सव में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत की घोषणाओं का परिणाम आने वाले वर्षों में दिखाई देगा। उन्होने कहा यंहा अन्तराष्ट्रीय स्तर का वैदिक स्कूल खुलेगा, जिसमें संस्कृत, हिन्दी और अंग्रेजी विषयों का अध्यन्न होगा। विधायक नेगी ने कहा कि टिहरी झील के 42 वर्ग कीलोमीटर की झील के चारों तरफ रिंग रोड बनेगी, जिससे झील से सटे गावों में भी विकास होगा, साथ ही नई टिहरी के विस्थापितों को उनके आस पास की भूमि बाजारी दरों पर उपलब्ध हो पायेगी। उन्होने कहा कि आने वाले सालों में टिहरी प्र्यटन के लिहाज से विश्व मानचित्र पर दर्ज होगा।